#पाली जिले से श्री द्वारकाधीश धाम पहुंच कर पटेल आंजणा युवा मण्डल की टीम ने किये दर्शन! • 7 दिवसीय देव दर्शन यात्रा – सभी युवाओं ने समाज की सम्पूर्ण वेशभूषा पहन का श्री द्वारकाधीश भगवान के दर्शन किये,साथ ही भेंट द्वारका, #सोमनाथ ज्योतिलिंग और नागेशवर ज्योतिलिंग के दर्शन के साथ सारंगपुर बालाजी से दर्शन करते हुए अक्षरधाम, स्वामीनारयण मन्दिर, #अम्बाजी दर्शन, अधरदेवी माउंट आबू से शिकारपुरा धाम, चेण्डा धाम, मालेश्वर धाम होते हुए 26 दिसंबर को शाम को 5 बजे पाली श्री राजेश्वर मंदिर पहुंचेंगे !