#पाली जिले से श्री द्वारकाधीश धाम पहुंच कर पटेल आंजणा युवा मण्डल की टीम ने किये दर्शन! • 7 दिवसीय देव दर्शन यात्रा – सभी युवाओं ने समाज की सम्पूर्ण वेशभूषा पहन का श्री द्वारकाधीश भगवान के दर्शन किये,साथ ही भेंट द्वारका, #सोमनाथ ज्योतिलिंग और नागेशवर ज्योतिलिंग के दर्शन के साथ सारंगपुर बालाजी से दर्शन करते हुए अक्षरधाम, स्वामीनारयण मन्दिर, #अम्बाजी दर्शन, अधरदेवी माउंट आबू से शिकारपुरा धाम, चेण्डा धाम, मालेश्वर धाम होते हुए 26 दिसंबर को शाम को 5 बजे पाली श्री राजेश्वर मंदिर पहुंचेंगे !
श्री राजारामजी धर्मशाला (कलबी भवन) दिल्ली हेतु पत्रिका का विमोचन समारोह… आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 को दिल्ली में स्थित श्री राजारामजी धर्मशाला (कलबी भवन) के लिए एक भव्य पत्रिका विमोचन समारोह आयोजित किया गया। इस शुभ अवसर पर श्री राजेश्वर भगवान पावन तीर्थ धाम शिकारपुरा के पूज्य महन्त श्री दयारामजी महाराज ने अपने कर कमलों द्वारा पत्रिका का विमोचन किया। विमोचन के पश्चात पत्रिका को विधिपूर्वक गुरुदेव श्री राजेश्वर भगवान के श्री चरणों में अर्पित किया गया, जिससे इस आयोजन में आध्यात्मिक और धार्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। इस समारोह में श्री राजाराम जी आँजना आश्रम (प.) ट्रस्ट के सभी ट्रस्टीगण ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इस ऐतिहासिक क्षण को और भी खास बना दिया। धर्मशाला का निर्माण समाज के धार्मिक और सामाजिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। यह न केवल तीर्थ यात्रियों और श्रद्धालुओं को आवास और सुविधाएँ प्रदान करेगा, बल्कि यहाँ उन विद्यार्थियों के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं जो आईएएस और आईपीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। दिल्ली जैसे महानगर में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण अध्ययन माहौल और रहने की सुविधाएँ उपलब्ध कराना इस धर्मशाला की एक अनोखी विशेषता होगी। यह प्रयास ट्रस्ट की शिक्षा और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस अवसर पर यह भी घोषणा की गई कि श्री राजाराम जी धर्मशाला का उद्घाटन आगामी 19 फरवरी 2024 को संपन्न होगा। उद्घाटन के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन न केवल समाज और धर्म के प्रति समर्पण का प्रतीक था, बल्कि शिक्षा, सेवा, और परंपराओं के संरक्षण के प्रति ट्रस्ट की दूरदर्शिता को भी उजागर करता है। श्री राजाराम जी आँजना आश्रम (प.) ट्रस्ट की यह पहल समाज के हर वर्ग के उत्थान और उनके सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणास्त्रोत है। जय गुरुदेव श्री राजेश्वर भगवान 🚩👏 #Anjanatv #राजेश्वर_भगवान #Delhi