Search
Close this search box.

Category: जिला जोधपुर

#पाली जिले से श्री द्वारकाधीश धाम पहुंच कर पटेल आंजणा युवा मण्डल की टीम ने किये दर्शन! • 7 दिवसीय देव दर्शन यात्रा – सभी युवाओं ने समाज की सम्पूर्ण वेशभूषा पहन का श्री द्वारकाधीश भगवान के दर्शन किये,साथ ही भेंट द्वारका, #सोमनाथ ज्योतिलिंग और नागेशवर ज्योतिलिंग के दर्शन के साथ सारंगपुर बालाजी से दर्शन करते हुए अक्षरधाम, स्वामीनारयण मन्दिर, #अम्बाजी दर्शन, अधरदेवी माउंट आबू से शिकारपुरा धाम, चेण्डा धाम, मालेश्वर धाम होते हुए 26 दिसंबर को शाम को 5 बजे पाली श्री राजेश्वर मंदिर पहुंचेंगे !

#प्रवासी सेवाभावी सज्जन महानुभावों का #गुरुवाणी से जुड़ने का सुअवसर।* प्रवास मंडल में विराजित सभी प्रवासी समाज बंधुओं को विदित है कि हम सभी पटेल कलबी आँजणा समाज के लोग मूल रूप से पश्चिमी राजस्थान, उत्तरी गुजरात, उत्तरी मध्यप्रदेश और दक्षिणी राजस्थान के मूल निवासी हैं और हमारे परम आराध्य गुरु महाराज श्री श्री 1008 श्री राजेश्वर भगवान के अनुयायी है। प्रवास मंडल में विराजित सभी सज्जन महानुभावों को अवगत कराते है कि हमारे समाज का राजस्थान में प्रदेश स्तर का नव गठित संगठन संत श्री राजाराम जी युवा जागृति मंच शिकारपुरा (राजस्थान) जो गुरु महाराज श्री राजेश्वर भगवान के उपदेशों (गुरुवाणी) को घर घर, गांव गांव, ढाणी ढाणी, शहर शहर और प्रत्येक व्यक्ति एवं परिवार तक पहुंचा कर जन जागृति लाने हेतु अर्थात गुरुवाणी के माध्यम से जन चेतना लाने हेतु लाया गया है। प्रवास मंडल में विराजित हमारे सभी समाज सेवी सज्जनों से निवेदन है की आप भी इस नवगठित संगठन में अपने मूल निवास स्थल से जुड़ कर गुरुवाणी का प्रचार प्रसार निवास और प्रवास में करते हुए इस संगठन से जुड़ कर श्रेष्ठ समाज सेवा करना चाहते है तो आप संत श्री राजाराम जी युवा जागृति मंच शिकारपुरा राजस्थान के आर्गेनाइजेशन चार्ट अनुसार प्रदेश स्तर, जिला स्तर, तहसील स्तर और ग्राम इकाई तक का एक सामाजिक संगठनात्मक प्रारूप बना हुआ है, उसमे आप अपनी ग्राम इकाई या तहसील इकाई से जुड़ कर सामाजिक सेवा सत्कार्य करने का सुअवसर प्राप्त कर सकते हैं। प्रवास मंडल में विराजित सभी सेवाभावी महानुभावों को विदित हो कि इस संगठन का नामकरण और कार्य क्षेत्र भले ही प्रदेश स्तर का है मगर संयोजित और संपादित कार्य गुरुवाणी को धारण कर संपूर्ण ब्रह्मांड के कल्याण का है अर्थात मानव मात्रा के कल्याण का हैं। आप सभी प्रवासी बंधु जो गुरुवाणी को धारण कर सृष्टि के सर्वोत्तम सेवा सत्कार्य को करना चाहते हैं वे सज्जन महानुभाव अपने मूल निवास क्षेत्र से जुड़ कर संत श्री राजाराम जी युवा जागृति मंच के सानिध्य में गुरु महाराज श्री राजेश्वर भगवान के उपदेशों (गुरुवाणी) की अनुपालन हेतु समाज सेवा के जन कल्याणकारी कार्य करना चाहते है उन सभी गुरु भक्त सज्जन महानुभावों का गुरुवाणी प्रचार प्रसार के सत्कार्य करने हेतु पुण्यर्थ कार्य में स्वागत है। प्रवास मंडल में विराजित सभी गुरु भक्त महानुभावों के ऊपर गुरु महाराज श्री राजेश्वर भगवान की असीम कृपा बनी रहे और आप सभी को गुरु महाराज समाज सेवा के अच्छे और सच्चे सत्कार्य करने की शक्ति भक्ति प्रदान करे। जय गुरुदेव जय श्री राजेश्वर भगवान

यतो #धर्मस्ततो जयः! धर्म व न्याय की #विजय के महापर्व ‘विजयादशमी’ की प्रदेश वासियों, भक्तों और श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व ढेरों #मंगलकामनाएं! यह महापर्व सबके अंतस में धर्म, सत्य, अच्छाई और न्याय की स्थापना के लिए अथाह प्रेरणा भरे, यही कामना है। जय श्री राम!

“सिद्ध गंवन्दे वांछित मनोरथार्थ चन्द्रार्घकृत शेखराम्। कमलस्थितां चतुर्भुजा सिद्धीदात्री यशस्वनीम्॥” समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को महानवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। माँ दुर्गा जी आप सभी भक्तों को उत्तम स्वास्थ्य व धन वैभव से परिपूर्ण करें। #महानवमी_2024 #MahaNavami_2024 #Navratri2024

बंधुओं आज एक साल हो गया है हमारी १६ वी पशुपती नाथ नेपाल दर्शन गोरखपुर काशी अयोध्या मथुरा हरिद्वार की यात्रा को पहली बार आंजणा पटेल समाज बंधुओं ने अपनी वेशभूषा में दर्शन किया २९ परिवारों ने पशुपती नाथ नेपाल मे वो भी महाकाल के महिने में सोमवार के दिन और मुझे भी मेरे गुरूजी के सानिध्य में दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ यात्रा प्रमुख नरपत खागडा सरवडी शिवमोगा जय बाबा महाकाल