Search
Close this search box.

मजदूर परिवार बना करोड़पति, पन्ना के खदान से मिला अब तक का सबसे बड़ा हीरा, यह है कीमत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

diamond- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
अहिरगुवा गांव के आदिवासी परिवार को यह हीरा मिला है।

देश भर में प्रसिद्ध हीरो के लिए पहचाने जाने वाले पन्ना में आज फिर हीरा चमका और साथ ही चमकी है मजदूर की किस्मत भी। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अहिरगुवा निवासी चुनुवादा गौड़ पिता छोटे गौड़ का परिवार सालों से हीरा खदान खोद रहा था। 2 महीने पहले उन्होंने हीरा कार्यालय से अपने ही नाम पर खदान का पट्टा बनवाया था। यहां वह प्रतिदिन अपने परिवार सहित हीरे की तलाश में रोज खदान जाता था और मेहनत कर निराश होकर वापस आ जाता था। आज सुबह जब वह अपने परिवार सहित कृष्णा कल्याणपुर पटी बजरिया में खदान में पहुंचा तो, उसका लड़का राजू गौड़ ग्रेवल (चाल) धो रहा था तभी छन्नी में हीरा सामने आ गया जिसे देखकर वह अचंभित हो गया और खुशी के मारे फूले नहीं समा रहा था। हीरा मिलते ही राजू गौड़ ने अपने पिता चुनुवादा गौड़, मां और भाई के साथ हीरा कार्यालय में पहुंचकर हीरा जमा किया।

नीलामी में आकर्षण का केंद्र होगा यह हीरा

बता दें कि परिवार खुशी खुशी हीरा कार्यालय पहुंचा। 19.22 कैरेट के हीरे की अनुमानित कीमत 80 लाख से एक करोड़ तक बताई जा रही है। वहीं, इस बड़े हीरे को देखने के लिए हीरा कार्यालय में भीड़ लग गई। हीरा परखी अनुपम सिंह ने बताया कि हीरा 19 कैरेट 22 सेंट का है जो अच्छी एवं उज्जवल क्वालिटी का हीरा है। इसे आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा और उस दौरान परिवार भी उपस्थित रहेगा। उन्होंने बताया, 2024 में अभी तक हीरा कार्यालय में 8 हीरे जमा हुए जो 59.65 कैरेट के हैं जिसमें सबसे बड़ा हीरा 19 कैरेट 22 सेंट का है जो हीरा नीलामी में आकर्षण का केंद्र रहेगा।

देखें वीडियो-

पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने रसीद देकर परिवार को बधाई दी। नीलाम होने पर 12 प्रतिशत टैक्स और 1 प्रतिशत टीडीएस काटकर बाकी रकम हीरा धारक के खाते में भेज दी जाएगी।

15 सालों से खोद रहे थे हीरा खदान

पन्ना जिले से 18 किलोमीटर दूर अहिरगुवा गांव के आदिवासी परिवार को यह हीरा मिला है। इस मौके पर परिवार ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कहा, हम 15 सालों से खदान खोदते रहे हैं लेकिन आज हमें यह हीरा मिला है जिससे हमारी किस्मत चमक गई। हम अब घर परिवार में खुशियां एवं बच्चों की पढ़ाई में इस पैसे का उपयोग करेंगे।

यह भी पढ़ें-

किसान की दोबारा चमकी किस्मत, खदान से मिला 6.65 कैरेट का हीरा, 7 लाख से ज्यादा आंकी जा रही कीमत

कैब बुक कर समंदर किनारे गया हीरा कारोबारी, फिर लगा दी छलांग; पुलिस ने बताई आत्महत्या की वजह

Source link

Anjana TV
Author: Anjana TV

Leave a Comment

और पढ़ें

#लक्ष्मण पटेल (व्याख्याता) पुत्र श्री अमराराम जी सिलाणा दयालपुरा पाली का राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 में #राजनीति विज्ञान विषय से सम्पूर्ण राजस्थान में 69 वीं रैंक से अंतिम रूप से #चयनित होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाए।

विशाल भजन संध्या कार्यक्रम – भजन गायक – #मयूर पटेल एण्ड पार्टी पाली जिले के #गरवलिया गांव की धन्य धरा पर श्री राजेश्वर भगवान एवं श्री #अर्बुदा माताजी के नवनिर्मित शिखरबन्द मन्दिर की पांच दिवसीय भव्य मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 30 अप्रैल से 04 मई 2025 तक •

“नौमी तिथि मधु मास पुनीता। सुकल पच्छ अभिजित हरिप्रीता॥” मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्राकट्योत्सव—श्रीराम नवमी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं मंगलमयी शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम का आशीष आप सभी के जीवन को धर्म, विजय और प्रकाश से आलोकित करे। जय श्रीराम! #श्री_रामनवमी #RamNavami #JaiShreeRam #रामनवमी

जन जन के आस्था के प्रतीक….. …….. ……….आराध्या गुरुदेव मानवता के पंथ प्रदर्शन परम पूजनीय प्रातः ……………स्मरणीय संध्या वन्दनीय ………. ……….. श्री श्री 1008 श्री #राजेश्वर भगवान………………….। ……….की 143 वीं जन्म जयंती पर गुरुदेव ,के श्रीचरणों में कोटि-कोटि सादर वन्दन एवं श्रद्धा सुमन अर्पित …………. #रामनवमी………….. के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं #शुभकामनाएं…।

चैत्र #नवरात्रि के चतुर्थ दिवस पर जगज्जननी देवी दुर्गा जी के चतुर्थ स्वरूप मां #कूष्माण्डा जी के चरणों में वंदन! मां कूष्माण्डा जी उनके #आशीर्वाद से सभी भक्तों को बल, बुद्धि, यश और सम्पन्नता मिले, यही प्रार्थना है।

पिण्डजप्रवरारुढ़ा चण्डकोपास्त्रकेर्युता।। प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता।। चैत्र नवरात्रि के #तीसरे दिन शक्ति की उपासक मां ‘चंद्रघंटा’ की पूज-अर्चना की जाती है। मां ‘#चंद्रघंटा’ की आप सभी पर कृपा बनी रहे इसी कामना के साथ तृतीय स्वरूप की हार्दिक #शुभकामनाएं।

पारिवारिक सौहार्द, प्रेम एवं आस्था के महापर्व गणगौर की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि, उल्लास एवं खुशहाली लेकर आये और आपकी हर मनोकामना को पूर्ण हो। #गणगौर #Gangaur

समृद्ध एवं सांस्कृतिक विरासत, पारंपरिक त्यौहारों एवं अद्भुत स्थापत्य कला से परिपूर्ण शौर्य व पराक्रम की पावन भूमि राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं #RajasthanDiwas

#लक्ष्मण पटेल (व्याख्याता) पुत्र श्री अमराराम जी सिलाणा दयालपुरा पाली का राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 में #राजनीति विज्ञान विषय से सम्पूर्ण राजस्थान में 69 वीं रैंक से अंतिम रूप से #चयनित होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाए।

विशाल भजन संध्या कार्यक्रम – भजन गायक – #मयूर पटेल एण्ड पार्टी पाली जिले के #गरवलिया गांव की धन्य धरा पर श्री राजेश्वर भगवान एवं श्री #अर्बुदा माताजी के नवनिर्मित शिखरबन्द मन्दिर की पांच दिवसीय भव्य मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 30 अप्रैल से 04 मई 2025 तक •

“नौमी तिथि मधु मास पुनीता। सुकल पच्छ अभिजित हरिप्रीता॥” मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्राकट्योत्सव—श्रीराम नवमी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं मंगलमयी शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम का आशीष आप सभी के जीवन को धर्म, विजय और प्रकाश से आलोकित करे। जय श्रीराम! #श्री_रामनवमी #RamNavami #JaiShreeRam #रामनवमी

जन जन के आस्था के प्रतीक….. …….. ……….आराध्या गुरुदेव मानवता के पंथ प्रदर्शन परम पूजनीय प्रातः ……………स्मरणीय संध्या वन्दनीय ………. ……….. श्री श्री 1008 श्री #राजेश्वर भगवान………………….। ……….की 143 वीं जन्म जयंती पर गुरुदेव ,के श्रीचरणों में कोटि-कोटि सादर वन्दन एवं श्रद्धा सुमन अर्पित …………. #रामनवमी………….. के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं #शुभकामनाएं…।

चैत्र #नवरात्रि के चतुर्थ दिवस पर जगज्जननी देवी दुर्गा जी के चतुर्थ स्वरूप मां #कूष्माण्डा जी के चरणों में वंदन! मां कूष्माण्डा जी उनके #आशीर्वाद से सभी भक्तों को बल, बुद्धि, यश और सम्पन्नता मिले, यही प्रार्थना है।

पिण्डजप्रवरारुढ़ा चण्डकोपास्त्रकेर्युता।। प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता।। चैत्र नवरात्रि के #तीसरे दिन शक्ति की उपासक मां ‘चंद्रघंटा’ की पूज-अर्चना की जाती है। मां ‘#चंद्रघंटा’ की आप सभी पर कृपा बनी रहे इसी कामना के साथ तृतीय स्वरूप की हार्दिक #शुभकामनाएं।