Search
Close this search box.

Exclusive: ‘साल 2021 में हुई बाबर से पहचान, नगमा नहीं है…’, मां हाजरा ने बताई पूरी बात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नगमा और उसका पाकिस्तानी पति बाबर- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
नगमा और उसका पाकिस्तानी पति बाबर

महाराष्ट्र में ठाणे पुलिस एक 24 साल की महिला के खिलाफ जासूसी को लेकर जांच कर रही है। बीते माह मई में महिला पाकिस्तान से वापस मुंबई आई है। जब पुलिस को इस बात की खबर लगी तो उसने उस महिला के खिलाफ जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक, महिला का नाम नगमा है, वह अपने 2 बच्चों के साथ पाकिस्तान चली गई थी। अब पुलिस को अंदेशा है कि महिला ने जाली डाक्यूमेंट और फर्जी नाम का इस्तेमाल कर पाकिस्तान की यात्रा की है। इस पर अब नगमा की मां हाजरा परवीन ने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत की। हाजरा ने पुलिस के सारे आरोपों को निराधार बताया और कहा कि उनकी बेटी जासूस नहीं है।

पहले जिससे शादी हुई वह नाकारा था

नगमा की मां हाजरा परवीन ने कहा कि मेरी बेटी का पहला निकाह कुछ साल पहले हुआ था। जिस शख्स से शादी हुई थी वह नाकारा था, उसकी उम्र भी बहुत ज्यादा थी, वो मेरी बेटी से मारपीट करता था इसीलिए चार साल पहले उससे तलाक ले लिया। इसके बाद साल 2021 में मेरी बेटी की ऑनलाइन जान-पहचान बाबर से हुई। करीब 2 साल तक वह दोनों बातचीत करते रहे। मुझे तो इस बात की खबर भी नहीं थी कि मेरी बेटी इस तरह से पाकिस्तान के किसी लड़के से बात कर रही है।

बाबर के साथ रिश्ते पर बेटी को मारा भी

हाजरा ने आगे कहा कि फिर साल 2024 में मेरी बेटी ने बताया कि वह बाबर से निकाह करना चाहती है, जब मुझे पता चला तब मैं बहुत नाराज हुई, मैंने उसे मारा भी लेकिन मेरी बेटी बाबर से निकाह करने पर अड़ी हुई थी। इसके बाद बेटी की खुशी के लिए मुझे शादी के लिए हम भरनी पड़ी। बाबर का परिवार बहुत अच्छा है, इसी साल सनम और बाबर का ऑनलाइन निकाह हुआ।

निकाह में दोनों तरफ के लोग मौजूद थे

नगमा की मां ने आगे कहा कि निकाह में हमारा परिवार और बाबर के परिवार के सारे सदस्य ऑनलाइन मौजूद थे। शादी का रजिस्ट्रेशन हुआ फिर हमने वीजा के लिए अप्लाई किया था। जांच के बाद वीजा अप्रूव हुआ। हम मुंबई से दिल्ली और दिल्ली से बाघा बॉर्डर गए और बाघा बॉर्डर से मेरा बेटी पाकिस्तान गई। सनम को रिसीव करने के लिए बाघा बॉर्डर पर बाबर का पूरा परिवार आया था। शादी के बाद एबटाबाद वाले घर में एक छोटा सा कार्यक्रम हुआ जिसमें बाबर के परिवार के सभी सदस्य थे। डेढ़ महीने मेरी बेटी बड़े खुशी से वहां पर थी।

बेटी घर से बाहर नहीं निकलती

हाजरा ने आगे जासूसी पर कहा कि एबटाबाद में मेरी बेटी घर से बाहर नहीं निकलती थी। पाकिस्तान का कोई बाहरी व्यक्ति सनम से मिलने घर पर नहीं आता था। मेरी बेटी नगमा जासूस नहीं है, वैसे भी हम जासूसी क्यों करेंगे हम तो भारतीय हैं। अगर मेरी बेटी को जासूसी करने के लिए कहा गया होता तो वो मुझे जरूर बताती। साल 2015 में मेरी बेटी ने अपना नाम बदला था, उसे अपना ‘नगमा’ नाम पसंद नहीं था इसीलिए नादानी में उसने अपना नाम बदला। मेरा दामाद होटल में मैनेजर है।

ये भी पढ़ें:

दो बच्चों की मां नगमा ने पार किया बॉर्डर, पाकिस्तान में रचाई शादी, पुलिस कर रही जांच


 

Source link

Anjana TV
Author: Anjana TV

Leave a Comment

और पढ़ें

#लक्ष्मण पटेल (व्याख्याता) पुत्र श्री अमराराम जी सिलाणा दयालपुरा पाली का राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 में #राजनीति विज्ञान विषय से सम्पूर्ण राजस्थान में 69 वीं रैंक से अंतिम रूप से #चयनित होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाए।

विशाल भजन संध्या कार्यक्रम – भजन गायक – #मयूर पटेल एण्ड पार्टी पाली जिले के #गरवलिया गांव की धन्य धरा पर श्री राजेश्वर भगवान एवं श्री #अर्बुदा माताजी के नवनिर्मित शिखरबन्द मन्दिर की पांच दिवसीय भव्य मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 30 अप्रैल से 04 मई 2025 तक •

“नौमी तिथि मधु मास पुनीता। सुकल पच्छ अभिजित हरिप्रीता॥” मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्राकट्योत्सव—श्रीराम नवमी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं मंगलमयी शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम का आशीष आप सभी के जीवन को धर्म, विजय और प्रकाश से आलोकित करे। जय श्रीराम! #श्री_रामनवमी #RamNavami #JaiShreeRam #रामनवमी

जन जन के आस्था के प्रतीक….. …….. ……….आराध्या गुरुदेव मानवता के पंथ प्रदर्शन परम पूजनीय प्रातः ……………स्मरणीय संध्या वन्दनीय ………. ……….. श्री श्री 1008 श्री #राजेश्वर भगवान………………….। ……….की 143 वीं जन्म जयंती पर गुरुदेव ,के श्रीचरणों में कोटि-कोटि सादर वन्दन एवं श्रद्धा सुमन अर्पित …………. #रामनवमी………….. के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं #शुभकामनाएं…।

चैत्र #नवरात्रि के चतुर्थ दिवस पर जगज्जननी देवी दुर्गा जी के चतुर्थ स्वरूप मां #कूष्माण्डा जी के चरणों में वंदन! मां कूष्माण्डा जी उनके #आशीर्वाद से सभी भक्तों को बल, बुद्धि, यश और सम्पन्नता मिले, यही प्रार्थना है।

पिण्डजप्रवरारुढ़ा चण्डकोपास्त्रकेर्युता।। प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता।। चैत्र नवरात्रि के #तीसरे दिन शक्ति की उपासक मां ‘चंद्रघंटा’ की पूज-अर्चना की जाती है। मां ‘#चंद्रघंटा’ की आप सभी पर कृपा बनी रहे इसी कामना के साथ तृतीय स्वरूप की हार्दिक #शुभकामनाएं।

पारिवारिक सौहार्द, प्रेम एवं आस्था के महापर्व गणगौर की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि, उल्लास एवं खुशहाली लेकर आये और आपकी हर मनोकामना को पूर्ण हो। #गणगौर #Gangaur

समृद्ध एवं सांस्कृतिक विरासत, पारंपरिक त्यौहारों एवं अद्भुत स्थापत्य कला से परिपूर्ण शौर्य व पराक्रम की पावन भूमि राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं #RajasthanDiwas

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

#लक्ष्मण पटेल (व्याख्याता) पुत्र श्री अमराराम जी सिलाणा दयालपुरा पाली का राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 में #राजनीति विज्ञान विषय से सम्पूर्ण राजस्थान में 69 वीं रैंक से अंतिम रूप से #चयनित होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाए।

विशाल भजन संध्या कार्यक्रम – भजन गायक – #मयूर पटेल एण्ड पार्टी पाली जिले के #गरवलिया गांव की धन्य धरा पर श्री राजेश्वर भगवान एवं श्री #अर्बुदा माताजी के नवनिर्मित शिखरबन्द मन्दिर की पांच दिवसीय भव्य मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 30 अप्रैल से 04 मई 2025 तक •

“नौमी तिथि मधु मास पुनीता। सुकल पच्छ अभिजित हरिप्रीता॥” मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्राकट्योत्सव—श्रीराम नवमी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं मंगलमयी शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम का आशीष आप सभी के जीवन को धर्म, विजय और प्रकाश से आलोकित करे। जय श्रीराम! #श्री_रामनवमी #RamNavami #JaiShreeRam #रामनवमी

जन जन के आस्था के प्रतीक….. …….. ……….आराध्या गुरुदेव मानवता के पंथ प्रदर्शन परम पूजनीय प्रातः ……………स्मरणीय संध्या वन्दनीय ………. ……….. श्री श्री 1008 श्री #राजेश्वर भगवान………………….। ……….की 143 वीं जन्म जयंती पर गुरुदेव ,के श्रीचरणों में कोटि-कोटि सादर वन्दन एवं श्रद्धा सुमन अर्पित …………. #रामनवमी………….. के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं #शुभकामनाएं…।

चैत्र #नवरात्रि के चतुर्थ दिवस पर जगज्जननी देवी दुर्गा जी के चतुर्थ स्वरूप मां #कूष्माण्डा जी के चरणों में वंदन! मां कूष्माण्डा जी उनके #आशीर्वाद से सभी भक्तों को बल, बुद्धि, यश और सम्पन्नता मिले, यही प्रार्थना है।

पिण्डजप्रवरारुढ़ा चण्डकोपास्त्रकेर्युता।। प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता।। चैत्र नवरात्रि के #तीसरे दिन शक्ति की उपासक मां ‘चंद्रघंटा’ की पूज-अर्चना की जाती है। मां ‘#चंद्रघंटा’ की आप सभी पर कृपा बनी रहे इसी कामना के साथ तृतीय स्वरूप की हार्दिक #शुभकामनाएं।