*हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया 78वाँ स्वतंत्रता दिवस,* *प्रतिभाओं को किया सम्मानित व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों सबका मनमोह लिया।* नया चेण्डा स्थिति श्री राजेश्वर भगवान आँजणी माता कन्या गुरुकुल एवं महाविद्यालय के पावन प्रांगण में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ *गुरुवर श्री पदमारामजी महाराज* व मंचासीन अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व ध्वजारोहण के साथ किया गया व अतिथियों द्वारा परेड निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली गई। पदमारामजी महाराज ने आजादी के पावन पर्व पर कहा कि देश की स्वतंत्रता व संविधान निर्माण में कई महापुरुषों का योगदान दिया और उनकी बदौलत ही आज हम स्वतंत्र व समान सुरक्षा का जीवन जी रहे हैं। गुरुकुल की बालिकाओं के द्वारा सामूहिक व्यायाम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई जिसमें देशभक्ति, लोकगीतों, शौर्य, बलिदान, विरासत व एकता का संदेश दिया गया। इस दौरान संस्था के निदेशक महोदय ने बालिकाओं की निष्ठा, लगन व जूनून की तारीफ़ कर आगे बढने हेतु प्रेरित किया। संस्थान की ओर से मेधावी छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया, इस दौरान श्री भगाराम जी (चेण्डा सरपंच), श्री रघुनाथराम जी (निदेशक), श्री मदनलाल जी (सचिव), श्री भूराराम जी, श्री मंगलाराम जी, श्री पूनाराम जी, श्री रामचन्द्र जी, प्राचार्या डा. दीपशिखा शर्मा, प्राचार्य श्री मांगीलालजी सहित समस्त आचार्य/आचार्या, गुरुकुल की बालिकाएं व अभिभावकों सहित ग्रामीण जनों ने अपनी उपस्थिति दी। कार्यक्रम का पूरा मंच-संचालन गुरुकुल की बालिकाओं के द्वारा किया गया। #independenceday2024 #Anjanatvlive #IndependenceDay #kanyagurukulchenda #JaiHind AAjanasamaj 15august Pali