#जोधपुर शिक्षण संस्थान – पाल रोड़ में “प्रशासनिक भवन” निर्माण हेतु भूमि पूजन – पूज्य महन्त श्री दयारामजी महाराज श्री द्वारा आज #पूर्णिमा के पावन अवसर पर जोधपुर स्थित महाराज श्री राजारामजी शिक्षण संस्थान-पाल रोड़ में “प्रशासनिक भवन” निर्माण हेतु भूमि पूजन पूज्य महन्त श्री दयारामजी महाराज श्री के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमें शिकारपुरा मंन्दिर ट्रस्टी एवं शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष जोगारामजी पटेल सहित तमाम शिक्षा विधि उपस्थित रहे हैं … गुरुदेव श्री राजेश्वर भगवान की असीम कृपा दृष्टि सदैव बनी….